स्थापना दिवस पर मुनिकीरेती में योग शिविर: ‘स्वच्छ-स्वस्थ उत्तराखंड’ अभियान को गति। WWW.JANSWAR.COM

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर मुनिकीरेती-ढालवाला में योग शिविर, ‘स्वच्छ-स्वस्थ उत्तराखंड’ अभियान को मिला बल।

मुनिकीरेती-ढालवाला:- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में, नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने “स्वच्छ उत्तराखंड-स्वस्थ उत्तराखंड” अभियान को आगे बढ़ाते हुए एक योग शिविर का आयोजन किया। यह पहल क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को बल प्रदान करने के उद्देश्य से की गई।

पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देशानुसार, नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला 02 नवंबर से 09 नवंबर तक उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मना रही है।

योग की नगरी मुनिकीरेती:- इसी क्रम में, शुक्रवार को मुनिकीरेती स्थित योगा पार्क में आयोजित योग शिविर का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने किया। इस अवसर पर उन्होंने मुनिकीरेती और रामझूला क्षेत्र को अध्यात्म और योग की नगरी बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र विश्व प्रसिद्ध है, जहाँ प्रतिवर्ष देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक योग व आध्यात्म के लिए आते हैं। बिजल्वाण ने जोर दिया कि योग के द्वारा बेहतर ढंग से निरोगी जीवन जिया जा सकता है।

विशेषज्ञों ने सिखाए प्राणायाम और हठ योग:- शिविर में, पीजी कॉलेज ऋषिकेश की अध्यापिका चंद्रेश्वरी ने उपस्थित लोगों को नाड़ी शोधन प्राणायाम और भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास करवाया। इसके अलावा, यूआईपीएस एकेडमी की छात्राएँ गौरी और कनिका ने भी सूर्य नमस्कार और हठ योग का प्रदर्शन और अभ्यास करवाया।

यह योग शिविर “स्वच्छ उत्तराखंड-स्वस्थ उत्तराखंड” अभियान के तहत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और नागरिकों को योग से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

इस मौके पर मुख्य सफाई निरीक्षक नितिन सती, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर महिपाल समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।