यमकेश्वर ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान ने किया ग्रामीण क्रिकेट कप का उद्घाटन। WWW.JANSWAR.COM

यमकेश्वर: ग्रामीण कप त्योड़ों क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आगाज,ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान ने किया उद्घाटन; ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने की सराहनीय पहल।

यमकेश्वर:- संवाददाता यमकेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत खेल प्रतिभाओं को निखारने और युवाओं को एकजुट करने के उद्देश्य से यमकेश्वर गेंद मेला समिति त्योड़ों गाड़ के तत्वावधान में आयोजित ‘ग्रामीण कप त्योड़ों (क्रिकेट प्रतियोगिता 2025–2026)’ का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख यमकेश्वर, सीता चौहान ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
“नशे से दूर रहकर खेल भावना अपनाएं युवा: सीता चौहान”

उद्घाटन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीता चौहान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखकर अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं। उन्होंने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए खिलाड़ियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित किया।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे:-बचन सिंह बिष्ट (जिला पंचायत सदस्य),उपेंद्र पयाल (जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि),रजनी देवी (ग्राम प्रधान, जुलेड़ी),अनिल नेगी (ग्राम प्रधान, घमंडा) अन्य अतिथि: प्रीतम पयाल, पूरन कैतुरा, रखती देवी, उमेद सिंह घयाल, हरेंद्र सिंह प्रयाल, मदन सिंह एवं सुखपाल सिंह।

आयोजन समिति का विशेष योगदान:- प्रतियोगिता का सफल संचालन नवयुवक मंगल दल ढोषण (बिंजाखेत, ग्राम सभा जुलेड़ी) द्वारा किया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने में विनोद सिंह पयाल, तरुण पयाल, ताजबर पयाल, पंकज पयाल, नीलेश पयाल और विपिन पयाल सहित समस्त नवयुवक मंगल दल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

खास बात:- इस प्रतियोगिता के माध्यम से यमकेश्वर के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा, जिससे क्षेत्रीय खेल संस्कृति को एक नई पहचान मिलेगी।