उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने राज्यपाल से भेंट कर दी नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं। WWW.JANSWAR.COM

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच नववर्ष की भेंट: सुशासन और जन कल्याण पर केंद्रित रही मुलाकात।

लोक भवन देहरादून:- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से गुरुवार को लोक भवन में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भेंट कर नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री को नए वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रदेश के समग्र विकास, जनकल्याण एवं सुशासन से जुड़े विषयों पर सकारात्मक एवं सार्थक संवाद हुआ। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने भी राज्यपाल से भेंट कर नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इसके उपरान्त राज्यपाल से प्रदेश के वरिष्ट अधिकारियों, विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, आईटीबीपी के अधिकारियों सहित लोक भवन के अधिकारियों/कर्मचारियों ने भेंट कर नव वर्ष की बधाइयाँ दी। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी अधिकारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए उनके कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित एवं समर्पित सेवाभाव की सराहना की तथा प्रदेश के प्रशासनिक ढाँचे को सुदृढ़ करने में उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया।

   राज्यपाल ने अधिकारियों से सुशासन, जनसेवा तथा उत्तराखण्ड के समग्र एवं सतत विकास को लेकर सकारात्मक संवाद करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सभी के समन्वित प्रयासों से नव वर्ष 2026 प्रदेश को प्रगति, स्थिरता और जनकल्याण की नई दिशा प्रदान करेगा तथा उत्तराखण्ड विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

   इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, डीजीपी श्री दीपम सेठ, पीसीसीएफ श्री रंजन कुमार मिश्र सहित वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस अधिकारीगण मौजूद रहे।