आज बाबा केदारनाथ जी के पूज्य धाम में बाबा के दर्शन। WWW.JANSWAR.COM

आज बाबा केदारनाथ जी के पूज्य धाम में बाबा के दर्शन – पूजन का सौभाग्य मिला। देवाधिदेव महादेव सबका कल्याण करें।

देहरादून:- एक भक्त के साथ साथ मुझे धाम के प्रबन्धन का भी सौभाग्य मिला है। इस निमित्त श्री बद्रीनाथ श्री केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष के नाते आज धाम की प्रतिष्ठित और प्राचीन संस्था श्री केदार सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ भेंट संवाद और समन्वय बैठक का अवसर मिला ।

धाम की सनातनी गरिमा , मर्यादा और आदि परंपराओं के संरक्षण पर केदार सभा के दायित्वशील महानुभावों से चर्चा हुई । इस सत्र में सत्रह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सहजता से बाबा के दर्शन किए हैं।

केदार सभा के अध्यक्ष श्री राजकुमार तिवारी जी , मंत्री श्री राजेंद्र तिवारी जी, तीर्थपुरोहित तीर्थपुरोहित श्री संतोष त्रिवेदी जी ,श्री पंकज शुक्ला जी ,संजय तिवारी जी ,अंकित सेमवाल जी ,अनिल शुक्ला जी , उमेश पोस्ती जी , प्रदीप शुक्ला जी सहित BKTC के माननीय उपाध्यक्ष विजय कपरवान जी , सदस्य प्रह्लाद पुष्पवान जी , सी ई ओ विजय थपलियाल जी सहित सभी अपेक्षित महानुभाव उपस्थित रहे।

हमारा सामूहिक संकल्प है कि धाम की मर्यादा और परम्परा जीवंत रहे , हर शिव भक्त निर्बाध यात्रा , दर्शन और पूजा का सौभाग्य प्राप्त करे ।