विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 का आगाज़, डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह। WWW.JANSWAR.COM

राजकीय इंटर कॉलेज में विधायक चैंपियनशिप का शुभारंभ, मुख्य अतिथि रहे डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल।

ऋषिकेश:- ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, आईडीपीएल में आयोजित विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 कार्यक्रम में ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक एवं मानसिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम में सुरेंद्र प्रताप सिंह (मंडल अध्यक्ष), पुनीता भंडारी (मंडल महामंत्री), अरविंद चौधरी (पूर्व मंडल अध्यक्ष), गोविंद सिंह रावत (एसबीएम के पूर्व प्रधानाचार्य), विवेक चतुर्वेदी (मंडल मंत्री), संजीव पाल (पूर्व पार्षद), सुशील जी, चमन लाल कौशिक जी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।