खेलो इंडिया फिट इंडिया संसद खेल महोत्सव 2025 का टिहरी में उद्घाटन। WWW.JANSWAR.COM

फिट युवा–विकसित भारत’ के अंतर्गत सांसद खेल महोत्सव का आयोजन टिहरी गढ़वाल में।

टिहरी:- फिट युवा–विकसित भारत’ अभियान के अंतर्गत आज टिहरी गढ़वाल में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद टिहरी माला राज्यलक्ष्मी शाह द्वारा किया गया।

सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन तथा स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री एवं सांसद के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से बच्चों को प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्राप्त होंगे।

घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक है और खेल महोत्सव का उद्देश्य भी युवाओं को ऊँचाइयों तक पहुँचाने की प्रेरणा देना है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए खेलों को और अधिक बढ़ावा देने की बात कही तथा कहा कि खेलते रहें और देश को गौरवान्वित करें।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, नगर पालिका चंबा अध्यक्ष शोभनी धनोला, बीजेपी जिलाध्यक्ष उदय रावत, प्रमुख सुमन सजवाण, पूर्व विधायक धन सिंह नेगी, विजय पंवार तथा पूर्व प्रमुखगण, जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत सहित युवा कल्याण विभाग के कर्मचारी एवं अन्य संबंधित गणमान्य, पत्रकारगण मौजूद रहे।