मैराथन और कबड्डी के साथ शुरू हुआ रोमांच; भाजपा मंडल अध्यक्ष और पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने किया उद्घाटन।
थलनदी (अरुणाभ रतूड़ी) :-उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक और खेल परंपरा के प्रतीक राजकीय गेंद मेला, थलनदी में रविवार को खेल प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ हो गया। मेले के पहले दिन आयोजित मैराथन दौड़ और कबड्डी प्रतियोगिताओं को लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अनिल रावत और विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री प्रशांत बडोनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर और रिबन काटकर प्रतियोगिताओं की शुरुआत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अनिल रावत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि ये अनुशासन और टीम भावना भी सिखाते हैं। पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री प्रशांत बडोनी ने कहा कि थलनदी का यह ऐतिहासिक मेला हमारी धरोहर है और खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच मिल रहा है।
मैराथन में दिखा युवाओं का दम:-उद्घाटन के पश्चात मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही कबड्डी प्रतियोगिता के शुरुआती मुकाबले भी रोमांचक रहे। दर्शकों की भारी भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
समिति की सक्रिय भागीदारी:-मेला आयोजन को सफल बनाने में मेला समिति के अध्यक्ष श्री सुबोध नेगी के नेतृत्व में पूरी टीम जुटी हुई है। कार्यक्रम के दौरान समिति के समस्त पदाधिकारी, सदस्य और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अध्यक्ष सुबोध नेगी ने बताया कि मेले के आगामी दिनों में अन्य खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
उपस्थिति:- इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने खेल भावना का परिचय देते हुए आयोजन की सराहना की।
