राज्यपाल ने किया हर्षल फाउंडेशन के दिव्यांग सहायता शिविर का शुभारंभ। WWW.JANSWAR.COM

राज्यपाल ने किया हर्षल फाउंडेशन के दिव्यांग सहायता शिविर का शुभारंभ।

लोक भवन देहरादून:- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने आज गांधी रोड, देहरादून में हर्षल फाउंडेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का उद्घाटन किया। दो दिवसीय इस शिविर में उन्होंने दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक लाभार्थियों से संवाद कर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल की उपस्थिति में अनेक लाभार्थियों को कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि हर्षल फाउंडेशन द्वारा वर्षों से संचालित यह शिविर मानवीय संवेदनशीलता, करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह मानवता की सेवा का सच्चा उदाहरण है। राज्यपाल ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा अब तक दस हजार से अधिक दिव्यांगजन को लाभान्वित किया गया है, जो अत्यंत प्रशंसनीय है।

राज्यपाल ने कहा कि दिव्यांगजन को दया नहीं, बल्कि अवसर और सम्मान की आवश्यकता है। यदि उन्हें उचित सहयोग, आधुनिक तकनीक एवं सकारात्मक वातावरण मिले, तो वे प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने हाल ही में भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम की टी-20 विश्व कप विजेता तथा पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये उदाहरण साबित करते हैं कि दिव्यांगजन समाज के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आधुनिक तकनीक और एआई के उपयोग से दिव्यांगजनों के जीवन को और अधिक सरल एवं सुगम बनाया जा सकता है।

दो दिवसीय शिविर में कृत्रिम हाथ-पैर, कैलिपर, बैसाखी, व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, वॉकर, स्टिक, श्रवण-यंत्र, विशेष चश्मे सहित अनेक सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण, फिजियोथेरेपी, चिकित्सा परामर्श एवं बीमारियों की जाँच तथा विशेषज्ञ सलाह की व्यवस्था भी की गई है। दिव्यांगजन के लिए कौशल विकास और रोजगार सहायता से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।

राज्यपाल ने इस शिविर में सहयोग कर रही अन्य संस्थाओं, चिकित्सा टीम, स्वयंसेवकों तथा जिला प्रशासन, स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की सराहना की।

कार्यक्रम में उपस्थित कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने भी फाउंडेशन एवं सहयोगी संस्थाओं के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिव्यांगजन किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और अपनी मेहनत एवं कौशल से स्वयं को सक्षम सिद्ध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर समाज में सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करते हैं। शिविर में फाउंडेशन की अध्यक्ष रमा गोयल, सचिव श्री घनश्याम अग्रवाल, श्री राजेश टंडन, ब्रिगेडियर के जी बहल, डॉ. एस फारूख सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।