ऋषिकेश में गूँजा ‘जय श्री राम’: पुष्कर मंदिर रोड पर चार दिवसीय श्रीराम महोत्सव का भव्य आगाज़।
ऋषिकेश:- तीर्थनगरी ऋषिकेश के पुष्कर मंदिर रोड पर भक्ति और उत्साह का सैलाब उमड़ पड़ा है। रविवार को यहाँ के समस्त व्यापारी वर्ग और पल्लेदार संघ के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय ‘श्री राम जन्मभूमि महोत्सव’ का अत्यंत हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण जी और भक्त शिरोमणि हनुमान जी के विधिवत पूजन-अर्चन के साथ की गई।
महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका परिषद (मुनि की रेती, ढालवाला) की अध्यक्षा श्रीमती नीलम बिजल्वाण ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री राम केवल एक नाम नहीं, बल्कि मर्यादा और धर्म के जीवंत स्वरूप हैं। उनके जीवन का प्रत्येक क्षण हमें नीति और कर्तव्य का मार्ग दिखाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज के समय में राम राज्य की स्थापना का संकल्प लेना ही प्रभु के प्रति सच्ची भक्ति है।
भक्ति और उत्सव का संगम: चार दिनों के विशेष कार्यक्रम:- आयोजन समिति के मुख्य सूत्रधार श्री मधुसूदन अग्रवाल, प्रवीण कुमार एवं यश कालरा ने बताया कि यह उत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि पूरे नगर की एकता का प्रतीक है। महोत्सव की रूपरेखा कुछ इस प्रकार है:
सुंदरकांड एवं भजन संध्या:- महोत्सव के दौरान प्रतिदिन श्रद्धालुओं को सुंदरकांड के पाठ और भजनों की स्वर लहरियों का आनंद मिलेगा।
फूलों की होली और रंग उत्सव: 22 जनवरी की शाम 6:00 बजे एक विशेष ‘रंग उत्सव’ आयोजित होगा, जिसमें फूलों की होली के साथ दीपदान किया जाएगा।
भव्य आतिशबाजी और भंडारा: अयोध्या के ऐतिहासिक उल्लास को ऋषिकेश में भी जीवंत करने के लिए 22 जनवरी को भव्य आतिशबाजी होगी और विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया जाएगा।
वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान हुआ वातावरण:- पूजन का समस्त कार्य आचार्य श्री रामकृष्ण पोखरियाल एवं पंडित श्री शुभम बहुगुणा के सानिध्य में संपन्न हुआ। विद्वान आचार्यों के मंत्रोच्चार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता श्री मदन शर्मा (मद्दी भाई), विपिन शेट्टी, अनिल कोहली, राजीव मोहन, श्री राधे साहनी, राजेश मौर्य, रतन गोयल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से प्रभु श्री राम की आरती उतारी और सुख-समृद्धि की कामना की।
