पूर्व मेयर अनिता ममगाई ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन से की भेंट, ऋषिकेश आगमन का दिया निमंत्रण।
नई दिल्ली: ऋषिकेश की पूर्व महापौर (मेयर) श्रीमती अनिता ममगाई ने आज नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन नवीन जी से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की।
मुलाकात के दौरान श्रीमती ममगाई ने श्रद्धा स्वरूप ऋषिकेश के पावन त्रिवेणी संगम का पवित्र गंगाजल राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेंट किया। साथ ही, उन्होंने श्री नितिन नवीन जी को योग नगरी ऋषिकेश आने और विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में सम्मिलित होने के लिए भावपूर्ण निमंत्रण भी दिया।
श्रीमती अनिता ममगाई ने कहा, “राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का मार्गदर्शन सदैव ऊर्जा प्रदान करता है। उन्हें देवभूमि की मर्यादा और गंगा की पवित्रता के प्रतीक स्वरूप गंगाजल भेंट कर ऋषिकेश आने का आग्रह किया गया है, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।”
इस अवसर पर संगठन की मजबूती और जनहित के कार्यों को लेकर भी संक्षिप्त चर्चा हुई।
