राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह एवं स्थापना दिवस समारोह को लेकर प्रथम बैठक सम्पन्न। WWW.JANSWAR.COM

राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह एवं स्थापना दिवस समारोह को लेकर प्रथम बैठक सम्पन्न‘।

टिहरी:- जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में बुधवार को देर सायं जिला सभागार नई टिहरी में राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह एवं राज्य स्थापना दिवस समारोह के आयोजन की पूर्व तैयारियों को लेकर पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक में 01 नवम्बर से 09 नवम्बर तक जिला मुख्यालय सहित तहसील एवं स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को रूपरेरखा तैयार करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

राज्य स्थापना रजत जयंती साप्ताहिक कार्यक्रमों के अंतर्गत पंचायतीराज विभाग को संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर ग्राम पंचायतों में अंधेरे एवं जंगली जानवरों से खतरे वाले स्थानों को चिन्हित कर सोलर लाइट लगाने, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को सैचुरेट मोड में लेकर जाने हेतु विलेज वाइस वृहद् कार्यक्रम आयोजित करने, जीपीडीपी की बैठक में बाल सभा एवं प्रवासियों की गोष्ठी आयोजित करने तथा पर्यटन, आयुर्वेदिक एवं पूर्ति विभाग को संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर डोबरा चांटी पुल पर योगाभ्यास कार्यक्रम प्लान करने, पर्यटक स्थलों, होटलों, रेस्टोरेंट में नो प्लास्टिक को लेकर शपथ/संकल्प लेते हुए कपड़े के बैग वितरित करने हेतु रूपरेखा तैयार करने एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित करवाने के निर्देश दिए गए।

इसी प्रकार नगर निकायों को प्रमुख एवं सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाने एवं समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के अंतर्गत निकायों को शतप्रतिशत सैचुरेट करने, समाज कल्याण विभाग को विशेष कैम्प लगाकर दिव्यांग ओर वृद्धा पेंशन हेतु अधिक से अधिक लाभार्थियों को सैचुरेट करने, शिक्षा विभाग को ब्लॉक स्तर पर पुस्तकालय में बच्चों और अभिभावकों के बीच 2050 तक के विजन को लेकर गोष्ठि आयोजित करवाने, खेल विभाग को नरेंद्रनगर, मुनिकीरेती और नई टिहरी में सॉफ्टबॉल, खो-खो और बॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित करवाने को कहा गया।

स्वास्थ्य विभाग को बाल विकास विभाग के साथ समन्वय करते हुए पिछले दिनों आयोजित शिविरों में एनीमिया जांच में एनीमिया, डायबिटीज और हाइपरटेंशन पीड़ितों के स्वास्थ्य में सुधार लाने हेतु पोषण आहार प्लान बनाकर इलाज करने, डीडीओ को पोषण वाटिका एवं अमृत सरोवर को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने, शिक्षा और युवा कल्याण विभाग को जन जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला बनाने, वन विभाग को लक्ष्य बनाकर विशेष स्वच्छता अभियान एवं पौधारोपण करने, कृषि, मत्स्य, पशुपालन एवं उद्यान विभाग को आपसी समन्वय से रोस्टर बनाकर ब्लॉक मुख्यालय पर गोष्ठी आयोजित कर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने को कहा गया।

बैठक में एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ वरूणा अग्रवाल, सीएमओ श्याम विजय, डीडीओ मो. असलम, सीईओ एस.पी. सेमवाल, सीएओ विजय देवराड़ी, एसडीएम संदीप कुमार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।