क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेला 2026 का आरएमआई ग्राउंड ढालवाला में भव्य शुभारंभ हुआ। लोकगायिका शगुन उनियाल, मंजू नौटियाल और लोक गायक कांति चौहान, सुनील कोठियाल के गीतों पर दर्शक देर रात झूमते रहे।
मुनिकीरेती:- शुक्रवार को भारी बारिश के बावजूद पर्यावरण संरक्षण एवं जीरो वेस्ट थीम पर आधारित क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेला 2026 का मेलाध्यक्ष/पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और सभासदों ने विधिवत पूजा, अर्चना, हवन के साथ दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेलाध्यक्ष ने बताया कि यह मेला पर्यावरण संरक्षण और जीरो वेस्ट थीम पर आयोजित किया जा रहा है। मेले में 24 जनवरी को ओपन वॉलीबाल टूर्नामेंट, नृत्य गायन प्रतियोगिता, लोकगायक विनोद बिजल्वाण, अनीशा रांगड़, रमेश उनियाल, विवेक नौटियाल, शिवानी नेगी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 25 जनवरी को वॉलीबाल फाइनल, नृत्य गायन का फाइनल, लोकगायक विनोद सती, अन्नू रावत, अमन खरोला, धनराज शौर्य, सोनम सुरवंदिता, विजय पंत अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
26 जनवरी को नगर क्षेत्र के विद्यालयों के साथ मेला प्रांगण में सामूहिक ध्वजारोहण व मार्च-पास्ट आयोजित किया जाएगा, इसके बाद मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता और विद्यालयों की ओर से सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 27 जनवरी को उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों पर संगोष्ठी, नगर क्षेत्र के विद्यालयों के मध्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का फाइनल, वैदिक जागर सम्राट मंगलेश डंगवाल का संध्या कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 28 जनवरी को कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभं, पारंपरिक वेशभूषा और महिला टीम बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
इसके बाद पद्मश्री डॉ. प्रीतम भरतवाण का संध्या कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 29 जनवरी को कबड्डी फाइनल, प्रतिभा सम्मान, मांगल प्रतियोगिता के बाद एक शाम खाटू वाले के नाम संध्या कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें शुभम खुराना व भविष्य सीकरी की ओर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद रात्रि तक लोकगायिका शगुन उनियाल के बणिजा मेरी जोगण मैं तेरू जोगी छौं, मंजू नौटियाल के कमरा पीढ़ा, देवी, सुरेतु मामा, लोकगायक कांति चौहान के चन्द्रा रात खुलेगे, जमुना छोरी, सुनील कोठियाल के देवी नंदुला गीतों की प्रस्तुति पर बड़ी संख्या में दर्शक देर रात तक झूमते हुए नजर आए।
मौके पर समाजसेवी हिमांशु बिजल्वाण, सभासद विनोद खंडूड़ी, ब्रिजेश गिरी, लक्ष्मण भंडारी, गजेंद्र सजवाण, स्वाति पोखरियाल, विनोद सकलानी, क्रेजी फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष डिमरी, राफ्टिंग एसोसिएसन के अध्यक्ष धर्मेंद्र नेगी, अशोक क्रेजी, शंकर नौटियाल, उल्लास बहुगुणा, किरन चौहान, आरती चौहान, दीपा भट्ट, सीमा बिजल्वाण, देवस्पति बिजल्वाण, रामकृष्ण पोख्रियाल, सफाई निरीक्षक कमल चौहान आदि उपस्थित थे।
