- मुख्यमंत्री द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में Himalayan O2 का शुभारंभ एवं विकास योजनाओं का शिलान्यास।
- मुख्यमंत्री द्वारा टिहरी में 26 करोड़ 45 लाख 86 हजार की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास।
टिहरी:-आज शुक्रवार को जनपद टिहरी गढ़वाल अंतर्गत विकासखंड चम्बा की कोटि कॉलोनी में मंगलवार से आयोजित चार दिवसीय एक्रो फेस्टिवल एवं नेशनल SIV चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों द्वारा पैराग्लाइडिंग के लाइव शो का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात अपर सचिव, पर्यटन विभाग अभिषेक रोहिला द्वारा मंच पर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उपस्थित जनसमूह, बच्चों एवं सभी खिलाड़ियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “टिहरी गढ़वाल अब केवल ऊर्जा उत्पादन का केंद्र ही नहीं, बल्कि पर्यटन और साहसिक खेलों के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है, जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है और आज भारत के खिलाड़ी हर खेल में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग की पूरी टीम को सफल आयोजन हेतु बधाई देते हुए कहा कि खेल आयोजनों के माध्यम से पर्यटन और रोजगार को नई दिशा मिलती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लोकार्पण एवं शिलान्यास की गई योजनाएं पर्यटन एवं रोजगार को बढ़ावा देंगी और टिहरी को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगी। टिहरी के साहसिक खेल इसे वैश्विक पहचान दिलाने का कार्य करेंगे। उत्तराखंड अब केवल आध्यात्मिक भूमि ही नहीं, बल्कि असीम संभावनाओं वाला राज्य बन रहा है, जहां सरकार साइक्लिंग, पर्वतारोहण एवं अन्य साहसिक गतिविधियों को निरंतर प्रोत्साहित कर रही है।
उन्होंने बताया कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में आयोजित खेल गतिविधियों को प्रधानमंत्री द्वारा शीतकालीन यात्रा के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया गया है, जिससे वर्षभर रोजगार के अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि टिहरी में 400 से अधिक प्रशिक्षु पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिनके लिए सरकार रोजगार के नए अवसर सृजित करने हेतु प्रयासरत है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा “हिमालयन O2” थीम पर टिहरी लेक महोत्सव का अनावरण भी किया गया। उन्होंने कहा कि टिहरी झील महोत्सव से स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा।
समापन अवसर पर मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को मेहनत, आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि “मानव अनंत शक्ति का भंडार है। हमारी सरकार आपके सपनों को साकार करने में हर संभव सहयोग करेगी। हमारी खेल नीति देवभूमि को खेलभूमि बनाकर नई पहचान दिला रही है।”
इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। जिसमें बहेडा नकोट कुडियालगांव नागदेव पथल्ड मोटर र्मार्ग अपग्रेडेशन, थान बमर धर्मघाट मोटर मार्ग अपग्रेडेशन, विकासखण्ड चम्बा के अन्तर्गत रा०इ०का० ठांगधार में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का निर्माण, विधानसभा टिहरी के अर्न्तगत नई टिहरी में स्थित विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में सामुदायिक भवन का निर्माण, विकासखण्ड चम्बा के अन्तर्गत रा०इ०का० नागराजाधार (बमुण्ड) में रसायन, जीव विज्ञान प्रयोगशाला एवं बालक, बालिका शौचालय निर्माण कार्य। विकासखण्ड चम्बा के अन्तर्गत रा०इ०का० बागी मठियाण गांव में भौतिक एवं रसायन विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का निर्माण। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रानीचौरी का निर्माण कार्य। जनपद टिहरी की नई टिहरी शाखा के अन्तर्गत जिला स्तरीय जल गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशाला भवन निर्माण की योजना। ग्राम पंचयत जाख विकासखण्ड चम्बा एवं ग्राम पचांयत उठड विकासखण्ड जाखणीधार में पंचायत भवन का निर्माण कार्य, जनपद टिहरी गढ़वाल मुख्यालय में सुमन पार्क का पुर्नविकास, म्यूरल्स एवं लैण्ड स्कैपिंग का कार्यो का लोकार्पण किया।
तथा विकासखण्ड चम्बा के ग्रामसभा पाटा के अन्तर्गत पांगरखाल ज्ञानूस मोटर मार्ग से अनु०बस्ती वर्त्याखुण्ड नामें तोक से चोरियों तोक तक ग्रामीण मोटर मार्ग (स्टेज-1), विकासखण्ड जाखणीधार में काण्डा डांगी-मरोडा मोटर मार्ग के गढ़ नामें तोक से राजस्व ग्राम वेलकण्डी, जू०हा०स्कूल सौडधार डांगी होते हुए राजस्व गांव संकुल्ड के रानीगढ तक ग्रामीण मोटर मार्ग का निर्माण कार्य। (1.50 कि०मी०), ग्राम पंचयत जगधार विकासखण्ड चम्बा एवं ग्राम पचायत छेटी विकासखण्ड जाखणीधार में पंचायत भवन का निर्माण कार्य डी०आई०पी०एच०एल० बौराडी का निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि टिहरी में एक्रो फेस्टिवल का आयोजन तीसरी बार किया जा रहा है, जिसमें 11 देशों के 25 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी तथा नेशनल SIV चैंपियनशिप में 27 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में टिहरी झील को एक ग्लोबल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप साहसिक गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसके साथ-साथ टिहरी को वेलनेस और स्पिरिचुअल टूरिज्म के केंद्र के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज जहां दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में AQI स्तर अत्यधिक बढ़ा हुआ है, वहीं उत्तराखंड की स्वच्छ वायु को वैश्विक पहचान देने के उद्देश्य से “हिमालयन O2” थीम के अंतर्गत 06 से 09 मार्च तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी का टिहरी आगमन न केवल युवाओं के लिए प्रेरणा और उत्साह का स्रोत है, बल्कि इससे साहसिक खेलों को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग अब टिहरी में रोजगार के एक सशक्त माध्यम के रूप में उभर रहा है, जिससे स्थानीय युवाओं को नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
इस मौके पर विजेताओं मृदुल पायल, गौरव ठाकुर, कपिल नौटियाल आदि खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट एवं वन मंत्री सुबोध उनियाल, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, चंबा नगर पालिका अध्यक्ष शोभनी धनोला, चम्बा ब्लॉक प्रमुख सुमन सजवाण, प्रमुख राजेश नौटियाल, मुलायम सिंह रावत, सहित कई गणमान्य व प्रेस प्रतिनिधि मौजूद रहे।
