राजकीय गेंद मेला थलनदी: उदयपुर की शानदार जीत। WWW.JANSWAR.COM

राजकीय गेंद मेला थलनदी: उदयपुर की शानदार जीत।

पौड़ी/यमकेश्वर:- सांस्कृतिक धरोहर राजकीय गेंद मेला थलनदी, उदयपुर और अजमेर के बीच का यह ऐतिहासिक मुकाबला हमेशा से ही उत्साह और रोमांच से भरा रहा है। मकरसंक्रांति के पावन पर्व पर आयोजित इस पारंपरिक खेल में उदयपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अजमेर को हराकर विजय का परचम लहराया। गेंद मेला थलनदी का मैदान गूंज उठा जयकारों से, जब उदयपुर के योद्धाओं ने अपनी चपलता, रणनीति और टीमवर्क से सभी को प्रभावित किया।यह खेल न केवल शारीरिक कुशलता का प्रतीक है, बल्कि लोक संस्कृति और भाईचारे का भी उत्सव है। उदयपुर की जीत ने पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ा दी है।