SDRF वाहिनी में “युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम” का छठवाँ बैच सम्पन्न — 68 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान।
जौलीग्रांट:- आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में युवाओं को दक्ष बनाकर समुदाय-सेवा में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित “युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम” का छठवाँ बैच आज दिनांक 07 दिसम्बर 2025 को SDRF वाहिनी मुख्यालय, जौलीग्रांट में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के संयुक्त तत्वावधान में SDRF द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें इस बैच के सभी प्रशिक्षु नेहरू युवा केंद्र (Nehru Yuva Kendra – NYK) से चयनित युवा स्वयंसेवक रहे।
दिनांक 01 दिसम्बर से 07 दिसम्बर 2025 तक आयोजित इस सात दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा, सामान्य आपदा प्रबंधन, सर्च तकनीकों एवं रोप रेस्क्यू से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर सैद्धांतिक व व्यवहारिक दोनों रूपों में व्यापक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रतिभागियों की आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित एवं सुरक्षित प्रतिक्रिया क्षमता विकसित करने हेतु मॉक एक्सरसाइज, ग्राउंड प्रैक्टिस, उपकरण संचालन और टीम-समन्वय आधारित अभ्यासों को विशेष रूप से शामिल किया गया।
समापन अवसर पर कुल 68 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिनमें 48 बालिकाएँ और 21 बालक शामिल रहे। NYK से जुड़े इन युवा स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण के दौरान अर्जित कौशल और अनुभव को भविष्य में सामुदायिक आपदा प्रबंधन में उपयोग करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कार्यक्रम में निरीक्षक प्रशिक्षण श्री प्रमोद रावत तथा SDRF का संपूर्ण प्रशिक्षक दल उपस्थित रहा। प्रशिक्षक दल द्वारा सभी प्रतिभागियों के उत्साह, अनुशासन और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में “आपदा मित्र” के रूप में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया गया।
