23वां वार्षिक उत्सव स्वामी ओंकारानंद मॉन्टेसरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 23वां वार्षिक उत्सव।
ऋषिकेश:- ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल स्वामी ओंकारानंद मॉन्टेसरी स्कूल में आयोजित 23वें वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रमों की डॉ. अग्रवाल ने सराहना की।
इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि बच्चों का मानसिक विकास, उत्तम शिक्षा, तथा गढ़वाली संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विद्यालयों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, अनुशासन अपनाने और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. अग्रवाल ने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं — जैसे नई शिक्षा नीति, स्कूलों के आधुनिकीकरण, डिजिटल शिक्षा, एवं बच्चों के समग्र विकास के लिए संचालित कार्यक्रमों की जानकारी भी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के साथ साझा की।
कार्यक्रम में पूजा उनियाल जी, सुनीता उपाध्याय जी विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
