ऋषिकेश विधायक डॉ प्रेम चंद अग्रवाल ने नगर विकास को लेकर मेयर एवं नगर आयुक्त के साथ की महत्वपूर्ण बैठक।
ऋषिकेश:- नगर के सर्वांगीण विकास एवं नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल ने आज अपने ऋषिकेश स्थित कैंप कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में ऋषिकेश मेयर श्री शंभू पासवान एवं नगर आयुक्त श्री गोपाल राम बिनवाल ने भेंट कर शहर के विभिन्न विकास कार्यों पर विधायक से चर्चा की।
बैठक के दौरान विधायक डॉ अग्रवाल ने नगर में चल रहे अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। विशेष रूप से उन्होंने एमडीडीए द्वारा निर्माणाधीन मल्टीपार्किंग परियोजना, नगर निगम कार्यालय के विकास कार्य, तथा शहर के विभिन्न वार्डों में चल रहे सड़क, नाली, पेयजल, और स्वच्छता से संबंधित कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि ऋषिकेश जैसे तीर्थनगरी में साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर में यातायात सुगम बनाने, पार्किंग व्यवस्था सुधारने तथा सड़क चौड़ीकरण एवं जल निकासी प्रणाली को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
विधायक ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि स्वच्छता मिशन के अंतर्गत वार्ड स्तर पर निगरानी बढ़ाई जाए और नियमित रूप से सफाई कर्मियों की उपस्थिति एवं कार्यप्रणाली की समीक्षा की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम को शहर की सुंदरता और सौंदर्यीकरण के लिए ग्रीन बेल्ट, पार्क, और सार्वजनिक स्थलों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
डॉ अग्रवाल ने यह भी कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
इस अवसर पर विधायक ने मेयर और नगर आयुक्त को जनता से अधिक संवाद स्थापित करने, सुझाव प्राप्त करने तथा पारदर्शी व्यवस्था बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश को एक आदर्श, स्वच्छ और व्यवस्थित तीर्थनगरी के रूप में विकसित करना हम सभी का साझा लक्ष्य है, जिसके लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच समन्वय अत्यंत आवश्यक है।
