ऋषिकेश विधायक डॉ. अग्रवाल ने आधार शिविर का शुभारंभ किया। WWW.JANSWAR.COM

ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने आज दुर्गा मंदिर, मालवीय नगर में आयोजित आधार कार्ड शिविर का विधिवत शुभारम्भ किया।

ऋषिकेश:- इस शिविर के माध्यम से क्षेत्रवासियों को नए आधार कार्ड बनाने, तथा पूर्व में बने आधार कार्ड में मौजूद त्रुटियों को सुधारने, मोबाइल नंबर अपडेट करने एवं अन्य आवश्यक अपडेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

शिविर के उद्घाटन अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आधार कार्ड आज प्रत्येक नागरिक के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को आधार से संबंधित सभी सेवाएँ एक ही स्थान पर, सरल और सुगम रूप से उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठाएंगे।

इस अवसर पर सुरेंद्र प्रताप सिंह सुमन मंडल अध्यक्ष वीरभद्र, राजेश कोठियाल पार्षद, अरविंद चौधरी पूर्व मंडल अध्यक्ष,पिंकी धस्माना,सुमन रावत,पूनम डोभाल,पूजा गौड़,विवेक चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।