डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल से मिले छिद्रवाला, जोगीवाला और साहबनगर के जनप्रतिनिधि।
ऋषिकेश:- ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा छिद्रवाला, जोगीवाला माफी एवं साहबनगर के विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं ऋषिकेश विधायक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल से उनके ऋषिकेश स्थित कैंप कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर क्षेत्र में संचालित एवं प्रस्तावित विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा एवं संवाद किया गया।
भेंट के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा करते हुए विधायक जी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि विगत वर्षों में सड़क, पुल-पुलिया, नालियों, बाढ़ सुरक्षा, पेयजल, विद्युत एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं, जिससे आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख धनवीर बेंदवाल ने कहा कि विकासखंड डोईवाला के अंतर्गत राष्ट्रीय विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हुआ है। इन योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित हुआ है और जनजीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।
वहीं ग्रामसभा जोगीवाला माफी के प्रधान शैलेंद्र रांगड ने कहा कि उनके क्षेत्र में भी विधायक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल के प्रयासों से अनेक विकास कार्य संपन्न हुए हैं। विशेष रूप से बाढ़ सुरक्षा कार्यों एवं सड़कों के सुदृढ़ीकरण से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिली है।
भेंट के दौरान विधायक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का समग्र और संतुलित विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है और भविष्य में भी क्षेत्र के विकास हेतु निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर साझा करने का आह्वान किया, ताकि उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
इस दौरान छिद्रवाला प्रधान गोकुल रमोला,क्षेत्र पंचायत सदस्य रविन्द्र राणा,अनीता राणा,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राकेश रावत,मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
