जनसेवा को नयी गति, जिलाधिकारी के निर्देशन पर विकासखण्ड स्तर पर आधार शिविरों का होगा आयोजन।
पौड़ी:- जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशन में जनपद पौड़ी में आगामी दिनों में विकासखण्ड स्तर पर बहु-उद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना, लाभार्थियों की शिकायतों का समाधान करना और आधार सेवाओं को आम जनता तक पहुँचाना है।
जिलाधिकारी ने बताया कि शिविरों में आधार कैम्प भी लगाए जाएंगे, जिनमें आधार कार्ड से संबंधित सभी सेवाएं जैसे आधार पंजीकरण, अपडेट और सुधार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। विकासखण्ड स्तर पर आधार शिविरों का कार्यक्रम इन शिविरों में आधार ऑपरेटरों की ड्यूटी भी निर्धारित की गयी है।
उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि इन शिविरों के माध्यम से आम जनता को आधार सेवाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य केवल औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि शासन की योजनाओं को लोगों तक सीधे पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनाना है। उन्होंने कहा कि ऐसे में जब आधार सेवाएं अब प्रत्येक नागरिक के अधिकार और सुविधा दोनों का माध्यम बन चुकी हैं, हमारा प्रयास है कि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजनाओं से वंचित न रहना पड़े।
शिविरों का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर किया जाएगा। जिसमें 29 अक्टूबर 2025 को विकासखण्ड मुख्यालय द्वारीखाल, 31 अक्टूबर को ग्राम पंचायत जुलेड़ी विकासखण्ड यमकेश्वर, 4 नवम्बर को विकासखण्ड नैनीडांडा के अंतर्गत तहसील परिसर धुमाकोट, 7 नवम्बर को पंचायत भवन कोलागाड़ विकासखण्ड पोखड़ा, 10 नवम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय एकेश्वर में किया जाएगा। इसके अलावा 13 नवम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय पाबौ, 18 नवम्बर को तहसील परिसर चाकीसैंण विकासखण्ड थलीसैंण, 20 नवम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय खिर्सू, 25 नवम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय जयहरीखाल, 26 नवम्बर को विकासखण्ड दुगड्डा, 28 नवंबर को राजकीय इण्टर कॉलेज ल्वाली विकासखण्ड पौड़ी, 2 दिसम्बर को तहसील परिसर बीरोंखाल, 5 दिसम्बर विकासखण्ड मुख्यालय कोट, 8 दिसम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय कल्जीखाल और 16 दिसम्बर को तहसील परिसर रिखणीखाल में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
