DM निकिता खंडेलवाल की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम संपन्न। WWW.JANSWAR.COM

जनता मिलन कार्यक्रम जिलाधिकारी निकिता खण्डेलवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ । 

टिहरी:- जनता मिलन कार्यक्रम के साथ – साथ जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाईन, जनता मिलन कार्यक्रम, तहसील दिवस में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा का गयी । समीक्षा के दौरान उन्होंने सम्बन्धित विभागों की लम्बित शिकायतों का त्वरीत निस्तारण करने एवं स्थानांतरण अधिकारियों के नाम संशोधन कर नये अधिकारियों के नाम फीड करने के निर्देश दिये।जिला योजना की भौतिक प्रगति समीक्षा के दौरान सभी विभागों को समय पर धनराशि खर्च करने के निर्देश दिए गए ।

जिलाधिकारी ने समाचार पत्रों में प्रकाशित समस्याओं से सम्बन्धी समाचारों का संज्ञान लेने तथा तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । ग्राम झकोगी निवासी चैत राम द्वारा उनकी पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त की शिकायत पर ईई जल निगम चम्बा को जांचकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।

7 डी बौराड़ी निवासी सीता देवी द्वारा कि उनके आवासीय भवन के आंगन व रास्ते पर पड़ोसी द्वारा कब्जा करने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी टिहरी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। ग्राम घैरका निवासी लखन सिंह द्वारा आपदा से क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत मी मांग की गयी ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, सीएमओ श्याम विजय, एसडीएम संदीप कुमार, ईई विद्युत अमित आनन्द, ईई सिंचाई अनूप डियून्डी, डीएसओ मनोज डोभाल, एआरटीओ सतेन्द्र राज, डीपीओ संजय गौरव आदि उपस्थित थे ।