डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने जुजित्सु विजेता प्रज्ञा जोशी को किया सम्मानित।
ऋषिकेश:- ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कैम्प कार्यालय ऋषिकेश में उत्तराखंड की बेटी प्रज्ञा जोशी को “विश्व सीनियर जुजित्सु चैंपियनशिप–2025” (बैंकॉक, थाईलैंड) में कांस्य पदक जीतने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि यह पूरे प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है कि प्रज्ञा जोशी विश्व स्तर पर पदक जीतने वाली उत्तराखंड की पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं। उन्होंने कहा कि प्रज्ञा की यह उपलब्धि प्रदेश की अन्य बेटियों को भी प्रेरणा देने वाला संदेश है कि लगन, परिश्रम और आत्मविश्वास से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न योजनाएँ चलाई जा रही हैं और प्रज्ञा जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की सफलता से प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो रहा है।
इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष मयंक भट्ट, दीपक बिष्ट, गोपाल सती, खेल प्रेमी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
