SDRF उत्तराखण्ड द्वारा 500 मीटर गहरी खाई से ट्रक चालक का शव किया बरामद।
जनपद पिथौरागढ़:- आज दिनांक 17 नवम्बर 2025 को जनपद पिथौरागढ़ के ऐचोली गांव के पास एक ट्रक दुर्घटना होने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ के माध्यम से प्राप्त हुई। सूचना पर पोस्ट अस्कोट से मुख्य आरक्षी नवीन कुमार के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर पाया गया कि ट्रक चालक लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिरकर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। SDRF टीम ने कठिन भू-भाग एवं प्रतिकूल परिस्थितियों में रोप-रेस्क्यू उपकरणों की सहायता से मृतक तक पहुँच बनाई।
SDRF टीम द्वारा मृतक को खाई से बाहर निकालकर लगभग 02 किलोमीटर तक स्टेचर के माध्यम से पैदल रोड हेड तक पहुँचाया गया तथा संबंधित प्रशासन को सुपुर्द किया गया।मृतक का विवरण:-* कमल भंडारी पुत्र श्री गोपाल भंडारी उम्र 48
