दीपावली पर ‘एक दीप राष्ट्र के नाम’: विधायक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने। WWW.JANSWAR.COM

दीपोत्सव पर ‘एक दीप राष्ट्र के नाम’ कार्यक्रम में विधायक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल हुए शामिल, कहा – राष्ट्र की उन्नति हेतु हर नागरिक बने प्रकाश का वाहक।

ऋषिकेश। दीवाली के पावन अवसर पर भारत भारती, डोईवाला द्वारा “एक दीप राष्ट्र के नाम” शीर्षक से एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति, समाजसेवा और सकारात्मक सोच को समर्पित अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें बच्चों और युवाओं ने दीप प्रज्ज्वलन, देशभक्ति गीतों एवं नृत्य के माध्यम से देश के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

इस अवसर पर भारत की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले समाज के तीन प्रमुख व्यक्तित्वों — पूर्व सैनिक कैप्टन मठारू सिंह जी, वरिष्ठ पत्रकार हरीश कोठारी जी एवं किसान नेता दरपान बोहरा जी को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सभी सम्मानित अतिथियों को बधाई दी।

अपने संबोधन में विधायक डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि “दीपावली केवल रोशनी का पर्व नहीं, बल्कि यह अंधकार से प्रकाश की, अज्ञान से ज्ञान की और निराशा से आशा की यात्रा का प्रतीक है। ‘एक दीप राष्ट्र के नाम’ जैसी पहल हमें यह संदेश देती है कि जब हर नागरिक राष्ट्रहित में अपने स्तर से योगदान देगा, तभी भारत का भविष्य वास्तव में उज्जवल बनेगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन न केवल दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम है, बल्कि यह जनजागरण और सामाजिक एकता का संदेश देता है। उन्होंने भारत भारती संस्था की इस प्रेरणादायी पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में राष्ट्रप्रेम की भावना सशक्त होती है।

डॉ. अग्रवाल ने सभी उपस्थित नागरिकों, बच्चों, शिक्षकों और आयोजकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि आइए, इस दीपोत्सव पर हम सब मिलकर अपने राष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिए एक दीप प्रज्ज्वलित करें। हर घर की रोशनी, राष्ट्र की ताकत बने — यही सच्ची दीपावली है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी, शिक्षकगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।