रजत जयंती के अवसर पर विधायक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने गुमानीवाला में किया कार्यक्रम का आयोजन।
ऋषिकेश:- उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने आज गुमानीवाला प्लांटेशन वार्ड नं. 14 में स्थानीय नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रजत जयंती समारोह मनाया।
इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने राज्य आंदोलनकारियों के योगदान को नमन करते हुए कहा कि उत्तराखंड की यह धरती अपने वीर आंदोलनकारियों के बलिदान और जनभावनाओं के बल पर राज्य के रूप में अस्तित्व में आई है। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में प्रदेश ने अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है, और हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि आने वाले 25 वर्ष उत्तराखंड को अग्रणी, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य के रूप में स्थापित करने के होंगे।
डॉ. अग्रवाल ने उपस्थित नागरिकों के साथ दीप प्रज्वलन कर राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदेश की लोकसंस्कृति को प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गुमानीवाला किशोरी पैनुली , छेत्र पंचायत सदस्य रुकमा व्यास , छेत्र पंचायत सदस्य दीपक मेहर ,गोविन्द सिंह मेहर , गणेश राणा , लक्ष्मी सेमवाल , सत्यपाल राणा आदि मौजूद थे ।
