नगर पालिका मुनिकीरेती ने मनाया स्थापना दिवस, घाटों की सफाई कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि। WWW.JANSWAR.COM

उत्तराखंड रजत जयंती: मुनिकीरेती-ढालवाला में चला ‘स्वच्छ-स्वस्थ उत्तराखंड’ अभियान।

मुनिकिरीती:- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती ‘‘स्वच्छ उत्तराखंड-स्वस्थ उत्तराखंड अभियान के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने शत्रुघ्न घाट गंगा आरती स्थल स्थल के पास विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इसके बाद टीम ने जानकी झूला स्थित शहीद स्मारक की साफ-सफाई, धुलाई कर फूल मालाओं से सजाया व शहीदों को नमन किया।

नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बताया कि निकाय की ओर से दिनांक 02 नंबवर से 09 नवंबर उत्तराखंड रजत जयंती स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इसके तहत 02 नंबवर को पालिका की टीम ने ढालवाला से 14 बीघा नया बंदा पुल में विशेष सफाई अभियान चलाया। 03 नवंबर को मुनिकीरेती पर्वत वुड वुल फैक्ट्री के समीप जंगल में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। 04 नवंबर को वन विभाग व पालिका टीम ने संयुक्त रूप से भद्रकाली मंदिर के समीप जंगल और ढालवाला बाईपास मार्ग में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। बुधवार को पालिका की टीम और जानकी झूला रेहड़ी यूनियन के सदस्यों ने सर्वप्रथम शत्रुघ्न घाट गंगा आरती स्थल पर साफ-सफाई, धुलाई कर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इसके बाद जानकी झला शहीद स्मारक की साफ-सफाई, धुलाई की गई और स्मारक को फूल मालाओं से सजाकर शहीदों को नमन किया गया।

उन्होंने बताया इस कार्यक्रम के तहत 06 नवंबर को रामझूला दर्शन महाविद्यालय के समीप ब्लैक स्पॉट में छात्रों के साथ विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 07 नवंबर को मुनिकीरेतीे योगा पार्क में ओपन योग शिविर आयोजित और पालिका सभागार में पर्यावरण मित्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। 08 नवबंर को संपूर्ण क्षेत्र लाइटिंग से सजाया जाएगा और 09 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रजत जयंती रैली निकालकर पालिका पार्क में उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणी बडोनी की मूर्ति का लोकार्पण किया जाएगा। इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने की अपील की।

मौके पर मुख्य सफाई निरीक्षक नितिन सती, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, आकाश कैंतूरा, प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षक महिपाल, पुलिस उपनिरीक्षक अरविंद रतूड़ी, जानकी झूला रेहड़ी यूनियन के अध्यक्ष धर्मेंद्र, सचिव जितेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।