स्वच्छ दीपावली के संकल्प के साथ मुनिकीरेती-ढालवाला में चला ‘सूखे कूड़े के विरुद्ध’ विशेष स्वच्छता अभियान।
मुनिकीरेती-ढालवाला। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के तत्वाधान में मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (MIMT) ढालवाला की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई ने आज (शनिवार) वार्ड नंबर 11 ढालवाला में सूखे कूड़े के विरुद्ध एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान 3 क्विंटल से अधिक सूखा कूड़ा एकत्र कर निस्तारण के लिए भेजा गया।
पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाया गया अभियान:- पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण के नेतृत्व में MIMT की NSS यूनिट और निकाय की टीम शनिवार को वार्ड 11 नए बंदे के समीप एकत्र हुई। टीम ने आबादी क्षेत्र के समीप जंगल में बड़े पैमाने पर जमा सूखे कूड़े को हटाने का कार्य किया।
3 क्विंटल से अधिक कूड़ा एकत्र:- अभियान के दौरान टीम ने श्रमदान करते हुए 3 क्विंटल से अधिक सूखा कूड़ा एकत्र किया, जिसे बाद में खाराश्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भेजा गया। इस प्रयास का उद्देश्य क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना था।
‘स्वच्छ दीपावली-शुभ दीपावली’ का उद्घोष:- कूड़ा एकत्र करने के पश्चात सभी स्वयंसेवकों और टीम के सदस्यों ने ‘स्वच्छ दीपावली-शुभ दीपावली’ का उद्घोष कर क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे त्यौहार के अवसर पर अपने आस-पास सफाई बनाए रखें और कूड़े को नियत स्थान पर ही डालें।
इस विशेष स्वच्छता अभियान में मुख्य सफाई निरीक्षक नितिन सती, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, एमआईटी एनएसएस यूनिट से राजेश चौधरी, अजय तोमर, रितेश जोशी, रवि कुमार, पीपी पुरोहित, नीरज चौहान, और सफाई सुपरवाइजर राजू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
