मुनिकीरेती-ढालवाला: प्लास्टिक और गंदगी पर 10 चालान, ₹2900 जुर्माना। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला का सिंगल यूज प्लास्टिक और गंदगी पर डंडा, 10 चालान से ₹2900 का जुर्माना वसूला।

मुनिकीरेती-ढालवाला:- नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक (Single-Use Plastic) और गंदगी के विरूद्ध शनिवार को विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कुल 10 चालान किए गए और पालिका ने ₹2900 रूपए का राजस्व वसूला।

सफाई निरीक्षक कमल चौहान के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम ने ढालवाला और 14 बीघा क्षेत्र में यह कार्रवाई की। अभियान के तहत, 03 स्थानों पर गंदगी पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई, और 07 दुकानों को पॉलिथीन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया।

सफाई निरीक्षक ने बताया कि नगर क्षेत्र को साफ रखने और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए पालिका का यह अभियान लगातार जारी रहेगा, और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।