नगर पालिका और रामझूला विक्रम यूनियन की साझा मुहिम: सूखे कूड़े के विरुद्ध खाराश्रोत में ‘सर्जिकल स्ट्राइक।
मुनिकीरेती-ढालवाला:- नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने रामझूला विक्रम यूनियन के सदस्यों के साथ खाराश्रोत में सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष सफाई अभियान चलाया। जिसमें 02 कुंटल सूखा कूड़ा एकत्र कर अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र भेजा गया।
बता दें कि शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड के निर्देश और पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण व अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के आदेशों के अनुपालन में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से बीती 31 दिसंबर से आगामी 05 जनवरी तक नगर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम व रामझूला विक्रम यूनियन के सदस्य खाराश्रोत स्थित टैंपो स्टैंड में एकत्र हुए। यहां सभी ने संयुक्त रूप से समीप जंगल में सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष सफाई चलाया। जिसमें 02 कुंटल सूखा कूड़ा एकत्र किया गया, जिसे निकाय के खाराश्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भेजा गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की अपील भी की।
अभियान में मुख्य सफाई निरीक्षक नितिन सती, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर बाबू सिंह, पर्यावरण मित्र और रामझूला विक्रम यूनियन के सदस्य मौजूद थे।
