‘जनता दरबार में दर्ज हुए 56 के अधिक आवेदन पत्र।
टिहरी:- सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने जनता दरबार कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना। इस मौके पर 56 से अधिक आवेदन पत्र दर्ज किए गए, जो पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, राजस्व, विद्युत आदि अन्य विभागों से संबंधित रही।
इस दौरान सीएम हेल्पलाइन और जन समर्पण पोर्टल पर दर्ज लम्बित शिकायतों की समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को समयान्तर्गत शिकायतों का निस्तारण करने तथा जो शिकायतें क्लोज हो गई हैं, उन्हें पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिये गये।
विकासखण्ड जाखणीधार के ग्राम गेंवली (देवल) निवासी धनीराम सेमवाल द्वारा उनके घर के उपर से विद्युत तार हटाने एवं विद्युत पोल शिफ्ट करवाने की मांग की जिसपर अधिशासी अभियंता विद्युत को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विकासखण्ड देवप्रयाग के ग्राम चाका पिछवाड़ा पो. गौमुख निवासी विनिता देवी द्वारा अवगत कराया कि उनके पॉली हाउस में सिंचाई हेतु पानी की आवश्यकता है जबकि चार सौ मीटर की दूरी पर पेयजल स्रोत का पानी जो अनुउपयोगी है उस पर टैंक बनाए जाने जिससे सिंचाई हो सके की मांग पर जिला उधान अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
तहसील गजा के ग्राम विरोगी के दौलत राम कोठारी द्वारा अवगत कराया कि ओबरी से विरोगी मोटर मार्ग पर उनका मकान है जिसका पुस्ता लोक निर्माण विभाग नरेंद्रनगर द्वारा लगाया गया था, लेकिन पिछली बरसात में पुस्ता क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस कारण मकान खतरा होने की शिकायत पर आपदा प्रबंधन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए। थान बेमर नकोट निवासी फूलन देवी द्वारा बरसात में उनके क्षतिग्रस्त मकान के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने के सम्बन्ध में नायब तहसीलदार को जांच कर आख्या रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए ।
इसके अलावा जनता मिलन कार्यक्रम में नागरिक मंच के शिष्ट मण्डल द्वारा नई टिहरी शहर में दो टाइम पेयजल वितरण की व्यवस्था, परिवहन विभाग कार्यालय निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध है निर्माण सम्बंधी मांग पत्र प्रेषित की गयी। सत्यों सकलाना मरोड़ा क्षेत्र के लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत की मांग सम्बन्धी पत्र प्रेषित किया जिसपर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित को दिए ।
इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम अवधेश कुमार, सीएमओ डॉ श्याम विजय, डीडीओ मो. असलम सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
