ऋषिकेश विधायक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट; दी नववर्ष की शुभकामनाएं।
ऋषिकेश:-ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने मुख्यमंत्री जी के समक्ष बापू ग्राम, 20 बीघा, मीरा नगर, सुमन विहार, गीता नगर, मालवीय नगर, शिवाजी नगर, अमित ग्राम आदि क्षेत्रों से जुड़े प्रकरण को गंभीरता से रखा। उन्होंने माननीय सुप्रीम कोर्ट में नियत तिथि पर सरकार की ओर से मजबूत एवं प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करने हेतु अनुभवी अधिवक्ताओं की नियुक्ति किए जाने का आग्रह किया, ताकि क्षेत्रवासियों का पक्ष मजबूती के साथ प्रस्तुत किया जा सके।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस विषय पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
डॉ. अग्रवाल ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सकारात्मक हस्तक्षेप के कारण पूर्व में ऋषिकेश में प्रस्तावित बड़ी कार्रवाई को रोका गया, जिससे क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिली।
डॉ. अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य सरकार जनहित के इन मामलों में पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ प्रभावी कदम उठाएगी।
