बसंत पंचमी: गुरुद्वारा साहिब पहुँचे विधायक प्रेमचंद अग्रवाल।
ऋषिकेश :-ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पंजाब एंड सिंध क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा साहिब में माथा टेक कर प्रदेश की खुशहाली, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
इसके उपरांत डॉ. अग्रवाल साईं घाट स्थित साईं मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धापूर्वक शीश झुकाकर भगवान साईं बाबा का आशीर्वाद लिया तथा समस्त प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए सुख-समृद्धि की कामना की।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व ज्ञान, ऊर्जा और नवचेतना का प्रतीक है। यह पर्व समाज में सकारात्मकता, सौहार्द और भाईचारे की भावना को मजबूत करता है।
इस अवसर पर विनोद घई (मैनेजर), मोहन सिंह (हेड ग्रंथि), रीना शर्मा, वेद प्रकाश, राजेश सेमवाल, दिगंबर नौटियाल, इंद्रजीत सिंह, संदीप शास्त्री, अजय पाल, नवनीत नागलिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तगण उपस्थित रहे।
