ऋषिकेश विस्थापित क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल।
ऋषिकेश;-ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश विस्थापित क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों की मांगों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए डॉ. अग्रवाल ने पथ प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु 150 नई लाइटें लगाने की घोषणा की।
इसके साथ ही क्षेत्र की सामुदायिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सामुदायिक भवन के फर्श, खिड़की एवं दरवाजों की मरम्मत हेतु ₹5 लाख की धनराशि प्रदान करने की भी घोषणा की।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र के विकास तथा जनसुविधाओं को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी क्षेत्रवासियों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाता रहेगा।इस दौरान प्रधान सिराई मीना रतूड़ी, छेत्र पंचायत सदस्य मनीषा पड़ियार , जगदम्बा सेमवाल , प्रताप राणा , जगदम्बा रतूड़ी आदि मौजूद थे
