जन-जन के द्वार अभियान में पहुंचे विधायक डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल। WWW.JANSWAR.COM

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ स्थित खदरी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं ऋषिकेश विधायक डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने सहभागिता की।

ऋषिकेश:- कार्यक्रम का उद्देश्य शासन एवं प्रशासन को सीधे जनता से जोड़ते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जनसमस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना रहा। इस अवसर पर स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, शिक्षा, विद्युत, जल संस्थान सहित कुल 23 विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी देने हेतु स्टॉल लगाए गए, जिनका विधायक डॉ. अग्रवाल ने अवलोकन किया साथ ही उपस्थित अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ ऐसे कार्यक्रमों में आने के लिए हिदायत भी दी।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों ने सड़क, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य सेवाएं, पेंशन, राजस्व से जुड़ी समस्याओं सहित विभिन्न जनसमस्याएं रखीं। विधायक डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए। कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जिससे क्षेत्रवासियों को तत्काल राहत मिली।

विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो समस्याएं मौके पर हल नहीं हो सकीं, उनके निस्तारण हेतु समयबद्ध, पारदर्शी एवं संवेदनशील कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि जनता को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

इस अवसर पर विधायक डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का धन्यवाद करते हुए कहा कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शासन-प्रशासन को जनता के द्वार तक पहुंचाना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है और प्रत्येक नागरिक की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

कार्यक्रम में राज्य मंत्री मधु भट्ट, राज्य मंत्री विजेंद्र मोगा, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार चमन सिंह, ग्राम प्रधान खदरी संगीता थपलियाल, ग्राम प्रधान श्यामपुर विजयलक्ष्मी पवार, ग्राम प्रधान भट्टोंवाला संगीता राणा, ग्राम प्रधान गढ़ी बॉबी रांगड कनिष्ठ प्रमुख बिनाचौहान, जिला पंचायत सदस्य विनीत रतूड़ी, ग्राम प्रधान असेना सुषमा बिष्ट,क्षेत्र पंचायत मनीषा पडियार,क्षेत्र पंचायत रजनी डोभाल,पूर्व प्रधान सरूप सिंह पुंडीर, शांति प्रसाद थपलियाल,चमन पोखरियाल,पंकज जुगलान,पंकज डोभाल आदि उपस्थित रहे।