रायवाला-प्रतीतनगर रामलीला में डॉ. अग्रवाल, ₹3 लाख की घोषणा। WWW.JANSWAR.COM

विधायक डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने रायवाला एवं प्रतीतनगर में चल रही रामलीलाओं में सम्मिलित होकर कलाकारों का किया उत्साहवर्धन, टिन शेड हेतु ₹3 लाख की घोषणा।

रायवाला:- ऋषिकेश विधायक एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने मंगलवार सायं रायवाला के हनुमान चौक में आयोजित भव्य रामलीला कार्यक्रम में सम्मिलित होकर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान जी से जुड़े सुंदर प्रसंगों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मंच पर उपस्थित सभी कलाकारों, आयोजकों एवं श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं तथा उनके द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे सांस्कृतिक व धार्मिक प्रसंगों की सराहना की।

डॉ. अग्रवाल ने इस अवसर पर हनुमान चौक रामलीला समिति के लिए टिन शेड निर्माण हेतु ₹3 लाख की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि रामलीला न केवल हमारी सांस्कृतिक परंपरा का जीवंत प्रतीक है बल्कि यह समाज में मर्यादा, धर्म और आदर्श जीवन मूल्यों का संदेश देने का माध्यम भी है। कार्यक्रम में रामलीला संचालन कर रहे अजय साहू ने विधायक डॉ. अग्रवाल का स्वागत करते हुए उनके मंत्री कार्यकाल के दौरान निर्मित टिन शेड के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अग्रवाल ने सदैव धार्मिक आयोजनों, सांस्कृतिक मंचों और सामाजिक संस्थाओं के प्रोत्साहन के लिए सराहनीय कार्य किए हैं।

रायवाला के बाद डॉ. अग्रवाल प्रतीत नगर रामलीला चौक पहुँचे, जहाँ उन्होंने चल रही रामलीला में सम्मिलित होकर आयोजन समिति के सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा उपस्थित जनसमूह का अभिवादन किया। इस अवसर पर विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन से हमें सच्चाई, कर्तव्यनिष्ठा, त्याग और प्रेम का संदेश मिलता है। हमें उनके दिखाए आदर्श मार्गों पर चलकर समाज में सद्भाव, मर्यादा और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि रामलीला मंच हमारे समाज के लिए नैतिकता और संस्कारों की पाठशाला के समान है, जहाँ से हर आयु वर्ग के व्यक्ति को प्रेरणा मिलती है।

डॉ. अग्रवाल ने सभी से भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलकर एक सशक्त, संस्कारित और प्रेममय समाज निर्माण का आह्वान किया।रामलीला के दौरान जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल , ग्राम प्रधान प्रतीतनगर राजेश जुगलान , जिला उपाध्यक्ष गणेश रावत , अजय साहू , रामलीला समिति का अध्यक्ष ए के सिंह ,बहादुर सैनी , पूरण मोघा , गोपाल गिरी , उमा जोशी , छेत्र पंचायत सदस्य ऋषि राम शर्मा आदि मौजूद थे