टिहरी झील क्षेत्र में स्थाई पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधी बैठक सम्पन्न। WWW.JANSWAR.COM

टिहरी झील क्षेत्र में स्थाई पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधी बैठक सम्पन्न।

टिहरी:- मंगलवार को टिहरी क्षेत्रांगत कोटी कालोनी स्थित एक निजी होटल में जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में टिहरी झील क्षेत्र में स्थाई पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर बैठक आहूत की गई। इस मौके पर उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी/परियोजना निदेशक अभिषेक रूहेला, सीडीओ वरुणा अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में एडीबी द्वारा परियोजना के अन्तर्गत प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन पर्यटन विकास की संभावनाएं और टाडा के अंदर नक्शा पास करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर विभिन्न परियोजनाओं यथा म्यूजियम बिल्डिंग, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, एडवेंचर पार्क, इको पार्क, टिहरी ग्रीन प्रोजेक्ट, मेजर टूरिस्ट प्लेस, सेल्फी प्वाईंट तथा टाडा के अंदर नक्शा पास करने को लेकर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।

जिलाधिकारी ने नई टिहरी में म्यूजियम पार्क बनाये जाने को लेकर म्यूजियम हेतु टिहरी झील में डूब चुके अद्भुत चीजों का डेटा इक्ठ्ठा करने को कहा। पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने हेतु ग्राम बागी एवं गाजणा में प्रस्तावित परियोजनाओं को लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने डीटीडीओ को प्रस्ताव बनाकर बजट की डिमांट करने को कहा गया।

बैठक में स्नेहल कुंवर (आईएएस प्रशिक्षु), एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, डीटीडीओ एस.एस.राणा, परियोजना प्रबंधक आशीष कठैत, सहायक अभियन्ता डीडीए पंकज पाठक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।