ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान उनके गांव और क्षेत्र में ही: मुख्य विकास अधिकारी,ल्वाली न्याय पंचायत में बहुउद्देश्यीय शिविर में 39 शिकायतें दर्ज, 113 लाभार्थियों को मिला योजनाओं का लाभ,मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ शिविर का आयोजन।
पौड़ी:- मुख्यमंत्री के निर्देशन में विकासखंड पौड़ी के अंतर्गत न्याय पंचायत ल्वाली में बुधवार को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस दौरान कुल 39 शिकायतें दर्ज की गयीं, जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए। शिविर में 113 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देशन पर आयोजित शिविर की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने की। उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। विशेष रूप से पेयजल से जुड़ी शिकायत पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को मौके पर जाकर निरीक्षण कर समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही छोटी-छोटी समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर भी उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि शासन की मंशा है कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान उनके गांव और क्षेत्र में ही हो। इसके लिए सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को फील्ड में जाकर लोगों से सीधे संवाद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके पर ही समस्याओं को सुनें और यथासंभव तत्काल निस्तारण करें, ताकि ग्रामीणों को बार-बार मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए विभागीय समन्वय के साथ प्रभावी क्रियान्वयन आवश्यक है।
मुख्य विकास अधिकारी ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया। बाल विकास विभाग के स्टॉल में 5 किशोरी किट, 2 महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया, साथ ही 1 गोद भराई और 1 अन्नप्राशन संपन्न कराया गया। एनआरएलएम के अंतर्गत महालक्ष्मी स्वयं सहायता समूह एवं डांडा नागराजा स्वयं सहायता समूह को सीसीएल चेक के रूप में 3-3 लाख रुपये के चेक वितरित किए गए। ग्रामोत्थान परियोजना के तहत इंटरप्राइजेज के लिए नीतू देवी और सुशीला देवी को 75-75 हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए। इसके अलावा 5 जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए गए।
शिविर में स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, समाज कल्याण, बाल विकास, सैनिक कल्याण, एनआरएलएम, राजस्व सहित कुल 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। आधार कैंप में 10 लोगों के आधार अपडेट भी किए गए।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, अपर निदेशक पशुपालन डॉ. बी.एस. जंगपांगी, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, ग्राम प्रधान कड़ाकोट हरिमोहन जुयाल, ग्राम प्रधान ल्वाली नीलम रावत, ग्राम प्रधान धनाऊ कमल रावत, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान प्रवीण सेनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, पीडी स्वजल दीपक रावत सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
