मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कोरोना के दृष्टिगत, की एहतियात बरतने की अपील।आयोग ने आज अवर अभियन्ता सिविल की ऑनलाईन परीक्षा तीन पालियों में सम्पन्न की।अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा का कार्यक्रम पढिए Janswar.Com में

समाचार प्रस्तुति-अरुणाभ रतूड़ी

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कोरोना के दृष्टिगत, की एहतियात बरतने की अपील।
अपने जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया वर्चुअली प्रतिभाग।

   मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के जन्म दिवस पर देहरादून के बालावाला में आयोजित कार्यकम में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने कोविड से बचाव के नियमों का अनुपालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरा स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है। आप भी अपना ध्यान रखें। बता दें कि गत दिवस मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत जी कोरोना पाजिटिव आ गए थे, और अब होम आइसोलेशन में हैं। आवास से ही उन्होंने अपने शुभचिंतकों को संबोधित किया।
     अपने वर्चुअल संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में हमने जो वादे किए थे हम उन पर खरे उतरे हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार मिटाने का जो हमने संकल्प लिया था उस पर पूरी ताकत के साथ काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार ने उल्लेखनीय प्रयास किए हैं। प्रदेश में महिलाओं की आर्थिकी मजबूत करने के लिए उन्हें स्वरोजगार की दिशा में अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रदेश में कई ग्रोथ सेंटरों में महिलाएं बहुत अच्छा काम कर रही हैं। ग्रोथ सेंटर में बेहतर कार्य करने वाली लोहाघाट की महिलाओं का सीएम ने उदाहरण दिया तो पहाड़ी रसोई के जरिए पचास लोगों को रोजगार देने वाली पूजा तोमर की भी बात कही। वहीं प्रदेश की उर्गम घाटी में संचालित महिला समूह का भी मुख्यमंत्री ने जिक्र किया। कहा कि लीसा और प्लास्टिक के बेहतर उपयोग पर भी काम हो रहा है। सरकार का लक्ष्य शहर से लेकर दूरस्थ गांवों का भी विकास करना है।
     मुख्यमंत्री ने कहा कि मां बहनों का आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना जरूरी है। सरकार ने स्वामित्व योजना के जरिए महिलाओें को पति की सम्पत्ति में सहभागी बनाया है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रसोई गैस कनेक्शन देकर महिलाओं के सिर से लकड़ी की गठरी हटा दी है। हमने प्रदेश में महिलाओं की सिर से घास की गठरी हटाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं। स्वरोजगार अपनाकर महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी। तो घास इकट्ठा करने के सभी जोखिम खत्म हो जायेगे। कहा कि राज्य में 40 फीसद बजट स्वरोजगार के क्षेत्र में खर्च किया जा रहा है।                
     कोरोना से बचाव का संदेश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। अगर किसी को लक्षण महसूस होते हैं तो डाक्टर का परामर्श लें। और नियमों का पालन करें। तभी जाकर हम कोरोना को हरा पायेंगे

आयोग ने आज अवर अभियन्ता सिविल की ऑनलाईन परीक्षा तीन पालियों में सम्पन्न की।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  के सचिव श्री संतोष बडोनी ने अपने पत्र पत्रांक 1170 दिनाँक 20 दिसम्बर 2020 के माध्यम से जानकारी दी कि आयोग ने आज अवर अभियन्ता सिविल पद कोड -532/214/24/2020 पद कोड संख्या 131पऑन लाईन परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट तीन पालियों में सफलतापूर्वक सम्पन्न  कर ली है
सचिव के अनुसार आयोग ने 20 दिसम्बर को 221 पदों पर आयोजित की। जिसकी परीक्षा  के लिए कुल 11468 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गये थे परन्तु परीक्षा में कुल 9018अभ्यर्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया।जो लगभग 79% है
सचिव बडोनी के अनुसार 19दिसम्बर को द्वितीय पाली में 3,122अभ्यर्थी उपस्थित हुए। आज पहली पाली में 3985 अभ्यर्थियों में से कुल 3117तथा दूसरी पाली में कुल 3475अभ्यर्थियों में से 2779अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
यह परीक्षा देहरादून,गोपेश्वर चमोली,रुड़की हरिद्वार,व हल्द्वानी पांच स्थानों पर सम्पन्न करायी गयी।सभी स्थानों पर शारीरिक दूरी व सोशल डिस्टेंस के मानकों का पालन करना सुनिश्चित किया परीक्षा कक्षों व फर्नीचर आदि को परीक्षा से पहले व बाद में सेनेटाईज्ड किया  गया। सभी अभ्यर्थियों की सुरक्षा जांच थर्मल स्क्रीनिंग के बाद HHMD(Hand Held matel Detectot) से की गयी।साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों में आइसेलेशन सेल भी बनाए गये।
इस परीक्षा में आये परीक्षार्थी ऑनलॉईन परीक्षा की व्यवस्था से संतुष्ट थे,उन्होंने परीक्षा प्रक्रिया की सराहना की । किसी भी केन्द्र पर तकनीकी या अन्य कारण से परीक्षा में कोई कठिनाई नही हुई। समाचार लिखे जाने तक किसी भी परीक्षा केन्द्र से किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली।
परीक्षा के सफल संपादन के लिए आयोग जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन,होमगार्डों,सभी परीक्षा अधीक्षकों,आयोग कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित करता है।


अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा का कार्यक्रम

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  के सचिव श्री संतोष बडोनी ने अपने पत्र पत्रांक 1169 दिनाँक 20 दिसम्बर2020 के माध्यम से जानकारी दी कि आयोग द्वारा कनिष्ठ अभियन्ता विद्युत एवं यान्त्रिक पद कोड 52 की पुनर्परीक्षा दिनॉंक 10 जनवरी 2021 को पूर्वाहन तथा प्रवर्तन सिपाही पद कोड 64, आबकारी सिपाही पद कोड 66 ती परीक्षा दिनाँक 10 जनवरी2021को अपराह्न 02बजे से O4बजे तक आयोजित की गयी हैं। परीक्षा ऑफ लाईन होगी।


उत्तराखण्ड के मुखिया मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शीघ्र रोग मुक्त हों।- संपादक Janswar.Com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *