समाचार प्रस्तुति-नागेन्द्रप्रसाद रतूडी
श्री अशोक कुमार आईपीएस ने आज उत्तराखण्ड पुलिस के महानिदेशक पद का दायित्त्व संभाल लिया है। इस अवसर पर उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि-
“आज राज्य सरकार द्वारा मुझे डीजीपी उत्तराखंड का दायित्व सौंपा गया । मेरा प्रयास होगा कि समाज को ऐसी पुलिस व्यवस्था दें जिसका अपराधियों में खौफ हो और जहाँ सज्जन आदमी खुद को सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे ।”
उन्होंने आगे कहा कि मैंने पुलिस कर्मियों के लिए एक संदेश भी जारी किया है । आप लोग उसे पढ़कर भी मेरी पुलिस के सम्बंध में परिकल्पना जान सकते हैं ।