जनपद चमोली, 100 मीटर गहरी खाई में गिरी महिला का शव SDRF उत्तराखंड ने किया बरामद। WWW.JANSWAR.COM

जनपद चमोली, 100 मीटर गहरी खाई में गिरी महिला का शव SDRF उत्तराखंड ने किया बरामद।

जनपद चमोली:- दिनांक 03 जनवरी 2026 को समय लगभग 17:40 बजे चौकी गोचर/नगर पालिका अध्यक्ष के माध्यम से एसडीआरएफ पोस्ट गोचर को सूचना प्राप्त हुई कि दुआ गांव (गोचर) निवासी एक महिला प्रातः जंगल में घास लेने गई थी, जो देर सायं तक घर वापस नहीं लौटी है।

उक्त सूचना पर इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ पोस्ट गोचर से SDRF टीम सर्च ऑपरेशन हेतु तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। सघन सर्चिंग के दौरान महिला के खाई में गिरने की पुष्टि हुई, जिसके उपरांत टीम द्वारा दुर्गम एवं कठिन भू-भाग में रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कार्य करते हुए मृतका के शव को खाई से बाहर निकाला तथा लगभग 02–03 किलोमीटर दूरी तक पैदल स्ट्रेचर के माध्यम से रोड हेड तक लाया गया। इसके पश्चात आवश्यक कानूनी कार्यवाही हेतु शव को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मृतका का विवरण*- किरण देवी पत्नी श्री प्रकाश सिंह, उम्र- 38 वर्ष, निवासी- रावलनगर, गौचर, चमोली।