जनपद में वुडन फर्नीचर उद्योगों के विकास हेतु कॉमन फैसेलिटी सेंटर स्थापना पर विचार-विमर्श।
पौड़ी:-आज जिला उद्योग केंद्र, कोटद्वार में “एक जनपद – दो उत्पाद” योजना के अंतर्गत वुडन फर्नीचर आधारित उद्योगों की समस्याओं के समाधान एवं इनके विस्तार के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर स्थापना पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र द्वारा की गई।
बैठक में उच्च स्तरीय चर्चाओं के क्रम में कॉमन फैसिलिटी सेंटर के लिए उपयुक्त स्थान, उद्योग समूहों की आवश्यकताओं एवं जरूरी तकनीकी सुविधाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। लकड़ी एवं फर्नीचर आधारित उत्पादों से जुड़े उद्यमियों ने बैठक में हिस्सा लेते हुए कॉमन फैसिलिटी सेंटर से मिलने वाले लाभों एवं अपनी अपेक्षाओं पर महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।
महाप्रबंधक ने बताया कि कॉमन फैसिलिटी सेंटर की स्थापना से स्थानीय कारीगरों एवं सूक्ष्म उद्यमियों को आधुनिक मशीनरी, तकनीकी सहायता एवं प्रशिक्षण एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जा सकेगा। इससे उत्पादन क्षमता, उत्पाद गुणवत्ता एवं रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।
अधिकारियों और उद्यमियों ने सर्वसम्मति से कॉमन फैसिलिटी सेंटर स्थापना की दिशा में त्वरित कार्यवाही करने का निर्णय लिया और इस संबंध में आवश्यक रिपोर्ट व प्रस्ताव निर्धारित समय में प्रस्तुत करने पर बल दिया।
बैठक में प्रबंधक उद्योग विभाग उपासना सिंह, सहायक निदेशक अमित मोहन, वन विभाग से प्रबंधक विक्रम रावत, सिडकुल निर्माता संघ अध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।
