ऋषिकेश विधायक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने राजभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह से की शिष्टाचार भेंट।
देहरादून/ ऋषिकेश:- ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने आज राज भवन में उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल (लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त) श्री गुरमीत सिंह जी से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर राज्य के सामरिक महत्व से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा हुई। बैठक के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा, आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण, आपदा प्रबंधन, सड़क एवं संचार नेटवर्क के विकास जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड भौगोलिक एवं सामरिक दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील राज्य है, ऐसे में केंद्र एवं राज्य स्तर पर समन्वित प्रयासों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाना आवश्यक है।
राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह जी ने भी राज्य की सामरिक चुनौतियों पर गंभीरता से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा सभी संबंधित संस्थाओं के बीच बेहतर समन्वय पर बल दिया।
