टिहरी प्रशासन की सख्ती: अवैध निर्माण सील।
टिहरी:-मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा जनपद में अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त के क्रम में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा विकासखण्ड नरेंद्रनगर अंतर्गत तपोवन क्षेत्र में अवैध रूप से किए जा रहे दो निर्माण कार्यों को सील किया गया। सील किए गए निर्माणों में यदुवेन्द्र चौधरी एवं नीरज गुप्ता द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य शामिल हैं।
इस दौरान सहायक अभियंता पंकज पाठक, कनिष्ठ अभियंता विपिन कोठारी, राहुल चमोली, सूरज जोशी, सुपरवाइजर, पी.आर.डी. गार्ड तथा पुलिस बल उपस्थित रहे।
प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया कि अवैध निर्माणों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
