पालिका कर्मचारियों के लिए ESIC जागरूकता कैंप, सस्ती दरों पर इंश्योरेंस की सुविधा। WWW.JANSWAR.COM

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के कर्मचारियों को सस्ती दरों पर बैंकों के माध्यम से इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी। साथ ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम(ईएसआईसी) की जागरूकता हेतु कैंप लगाया जाएगा। 

मुनिकीरेती:- शुक्रवार को राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य विनय प्रताप सिंह का नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला आगमन पर पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी ने बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद राज्य कर्मचारी आयोग के सदस्य ने पालिका के सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और अधिशासी अधिकारी को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में भारतीय स्टेट बैंक की टीम ने बताया कि सस्ती वार्षिक दरों पर कर्मचारियों हेतु बीमा सुविधा उपलब्ध है। जिसके बाद राज्य सफाई आयोग के सदस्य ने अधिशासी अधिकारी को बैंकों की इस सुविधा का लाभ दिलाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने ईएसआईसी की जागरूकता हेतु कैंप लगाने के भी निर्देश दिए। साथ ही आउटसोर्स कर्मियों के ठेकेदार द्वारा समय-समय पर सफाई यूनियनों के साथ बैठक करने हेतु भी निर्देशित किया।

मौके पर मुख्य सफाई निरीक्षक नितिन सती, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षक राजू, मायाराम, महिपाल, बाबू सिंह, मुकुल, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ शाखा मुनिकीरेती के अध्यक्ष कुलदीप, महासचिव आकाश, उत्तरांचल स्वच्छकार समिति शाखा मुनिकीरेती के अध्यक्ष सचिन सेलवान, कार्यकारी अध्यक्ष अमित, लीड बैंक आफिसर मनीष मिश्रा, सहायक अभियंता जल संस्थान राजेश चौहान, जेई वैशाली चौहान, पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत आदि उपस्थित थे।