गायत्री मॉडल क्लस्टर फेडरेशन की वार्षिक आमसभा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल।
ऋषिकेश:- ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल आज गायत्री मॉडल क्लस्टर फेडरेशन द्वारा आयोजित वार्षिक आमसभा में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले वर्षों में महिलाओं के जीवन में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने वाले अनेक निर्णय लिए हैं। इनमें महिला आरक्षण विधेयक—नारी शक्ति वंदन अधिनियम—एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसने संसद और विधानसभाओं में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित किया है।
उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के माध्यम से करोड़ों मातृशक्ति को धुएं के दुष्प्रभावों से मुक्ति मिली है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान ने देश में बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान के प्रति नई जागरूकता पैदा की है।
डॉ. अग्रवाल ने आगे कहा कि जनधन–आधार–मोबाइल, मुद्रा योजना, तथा विभिन्न स्टार्टअप योजनाओं ने लाखों महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया है। सेना एवं अन्य सेवाओं में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी तथा स्थाई कमीशन का प्रावधान, प्रधानमंत्री मोदी जी की नारी शक्ति के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु डॉ. अग्रवाल ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि—
“जगह उपलब्ध होने पर भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपये विधायक निधि से प्रदान किए जाएंगे।”
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए गायत्री क्लस्टर की पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर पार्षद वीरेंद्र रमोला, श्री भगवती सेमवाल (सभापति, किसान सेवा सहकारी समिति), श्रीमती तुलसी मेहरा (अध्यक्ष, गायत्री क्लस्टर), श्री अंकित मौर्य, श्रीमती तुलसी पांडे (सचिव, गायत्री क्लस्टर), श्रीमती सरिता राणा (कोषाध्यक्ष), श्रीमती रेखा रयाल (पूर्व अध्यक्ष), श्रीमती सीमा पयाल (बिजनेस प्रमोटर), श्री कैलाश भट्ट (जिला परियोजना प्रबंधक), श्री राघवेंद्र शाही (सहायक प्रबंधक), श्रीमती सरोजनी देवी, श्रीमती कुसुम सेमवाल, श्रीमती रितिका शर्मा (क्षेत्र पंचायत सदस्य, हरीपुर कला), श्रीमती दीक्षा शर्मा, श्रीमती सीमा, श्रीमती लक्ष्मी गुरुंग सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
