“जिलाधिकारी टिहरी ने चार अधिकारियों के वेतन पर लगाई रोक। WWW.JANSWAR.COM

जिलाधिकारी टिहरी ने चार अधिकारियों के वेतन पर लगाई रोक।

टिहरी:- जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चंबा के जगदीश खाती, अधिशासी अभियंता लोनिवि कीर्तिनगर धीरेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग विशाल सिंह चौहान एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गजा रोहित कुमार के द्वारा समय पर एटीआर उपलब्ध न करने के कारण नवंबर माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दी गई है।

बता दें कि जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान समाचार पत्रों पर प्रकाशित नकारात्मक समाचारों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समय पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, किन्तु उक्त चारो अधिकारी द्वारा समयावधि पर कार्यवाही न करने के फलस्वरूप उनके माह नवंबर की वेतन पर रोक लगा दी गई है।