“जेईई तैयारी हेतु छात्रों को मिलेगा मजबूत इंटरनेट नेटवर्क”,“फिजिक्स वाला के माध्यम से जेईई प्रशिक्षण के लिए बेहतर नेटवर्क पर जोर”,“ऑनलाइन कोचिंग के लिए टिहरी के स्कूल होंगे हाई-टेक।
टिहरी:- आज सोमवार, 22 दिसंबर 2025 को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में जनपद टिहरी के विद्यालयों में इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराए जाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य अवसंरचना एवं औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ गहरवाल उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अपनी आवश्यकताओं से अवगत कराते हुए बताया कि जनपद टिहरी में विद्यार्थियों को फिजिक्स–वाला के माध्यम से JEE की ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है, जिसमें वर्तमान में लगभग 170 विद्यार्थियों को नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि इन विद्यार्थियों को सुचारू एवं मजबूत इंटरनेट नेटवर्क उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे बेहतर ढंग से पढ़ाई कर सकें और भविष्य में अधिक से अधिक छात्र JEE मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण कर सकें। साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) को भी इस संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण दिए जाने की बात कही।
इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ गहरवाल ने जानकारी दी कि उनके द्वारा कराए गए तकनीकी निरीक्षण एवं शोध के अनुसार, जिन विद्यालयों को कनेक्ट किया जाना है, उनके लिए विकास भवन को एक केंद्रीय हब के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां से विभिन्न विद्यालयों तक अलग-अलग प्वाइंट बनाकर टावर की सहायता से वायरलेस कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यालयों तक पहुंचने के बाद यह नेटवर्क वायरलेस एवं इंट्रा-नेट आधारित होगा, जिससे निर्बाध इंटरनेट सेवा सुनिश्चित की जा सकेगी।
बैठक में शिक्षा विभाग और नेटवर्क से संबंधित विभागीय अधिकारी एवं लोग उपस्थित रहे।
