ठेकेदारों के साथ भेदभाव पर भड़के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजीव चौहान।
(अरुणाभ रतूड़ी ) यमकेश्वर:-आज दुग्गड़ा में आयोजित बैठक के दौरान यमकेश्वर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजीव चौहान ने सिंचाई विभाग में ठेकेदारों के साथ हो रहे भेदभाव पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में ठेकेदारी ही रोजगार का प्रमुख साधन है, और इसमें किसी भी प्रकार का अन्याय या पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
श्री चौहान ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल राठौड़ से आग्रह किया कि सभी ठेकेदारों को समान अवसर और पारदर्शिता के साथ कार्य आवंटन किया जाए, ताकि स्थानीय युवाओं और ठेकेदारों को न्याय मिल सके।
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ तभी जन-जन तक पहुँचेगा, जब कार्य वितरण में निष्पक्षता और समानता सुनिश्चित की जाएगी।
इस मौके पर विमल बिष्ट, संजय कुमार, सुरेंद्र सिंह राणा, सुरजीत राणा सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ठेकेदार उपस्थित रहे।
अंत में श्री चौहान ने कहा —“हम सबका उद्देश्य यमकेश्वर के विकास और पहाड़ की आत्मनिर्भरता को मजबूत बनाना है। अन्याय या भेदभाव किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।”
