ग्राम्य विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गयी।
पौड़ी:- उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अंतर्गत गत दिवस श्रीनगर में आयोजित बैकुंठ चतुर्दशी मेला के अवसर पर विभागीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक, डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय ने प्रतिभाग कर कहा कि राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ अवसर पर यह गोष्ठी ग्रामीण विकास के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है।
गोष्ठी में ग्राम्य विकास विभाग की प्रमुख योजनाओं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामोत्थान परियोजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा पंचायती राज विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गयी। विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की कार्यप्रणाली, पात्रता, लाभार्थी चयन प्रक्रिया एवं जिले में अब तक हुई प्रगति की जानकारी विस्तारपूर्वक साझा की।
कार्यक्रम में एडीओ पंचायत, बीएमएम एनआरएलएम, डीपीओ मनरेगा, एम एंड ई ग्रामोत्थान तथा आरबीआई कोटद्वार के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की उपलब्धियों और ग्रामीण क्षेत्रों में उनके सकारात्मक प्रभाव पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण और ग्राम स्तरीय विकास को गति मिली है।
गोष्ठी में योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जनता के विभिन्न प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का अधिकारियों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण जनता को योजनाओं के प्रति जागरुक करना और उन्हें इनसे अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना रहा।
इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
