CSR पहल: CM धामी ने नगला तराई से फ्लैग ऑफ की 6 मोबाइल टॉयलेट वैन। WWW.JANSWAR.COM

स्वच्छता की ओर कदम: मुख्यमंत्री ने खटीमा में 6 मोबाइल टॉयलेट वैन रवाना की।

देहरादून:- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा स्थित निजी आवास नगला तराई से 06 मोबाइल टॉयलेट वैन को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा से रेकिट एवं प्लान इंडिया की ओर से ये कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत यह पहल की गई है।
​इसका मुख्य उद्देश्य पूर्णागिरी मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के आलोक में स्वच्छता और जन स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है । ​रेकिट संस्था ने जिला प्रशासन चंपावत को CSR के तहत पूर्णागिरि मेले के लिए ये वैन उपलब्ध कराई है। ​​इन छह वैनों में चार महिला और चार पुरुष शौचालय के साथ-साथ दो चेंजिंग रूम भी हैं।

फ्लैग ऑफ कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष नगर पालिका श्री रमेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री श्री अनिल कपूर डब्बू, जिलाधिकारी श्री नितिन सिंह भदौरिया, श्री मनीष कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, सीडीओ श्री दिवेश शाशनी,एडीएम श्री कस्तूभ मिश्रा आदि मौजूद थे।